
Jhansi : शनिवार को मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों की एक आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में आगामी पर्वों, त्योहारों और कानून-व्यवस्था को लेकर चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में कोतवाल ने चौकीदारों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि चौकीदार पुलिस की आंख और कान होते हैं। अपने-अपने गांवों में हो रही हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखना उनका प्रमुख कार्य है। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि वे अपने-अपने गांव में असामाजिक तत्वों, बाहरी लोगों और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
कोतवाल ने विशेष रूप से आगामी त्योहारों जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी तरह के विवाद या तनाव की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। बेतवा नदी के नजदीकी गांवों में लोगों को नदी में जाने से रोकें।
गैरहाजिर रहे चौकीदारों पर भी कोतवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चेतावनी दी कि जो चौकीदार अपने कर्तव्य में लापरवाही बरत रहे हैं या बिना सूचना के अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी चौकीदारों से कहा कि वे नियमित रूप से अपनी ड्यूटी निभाएं और कार्य में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उपस्थित चौकीदारों ने भी अपनी समस्याओं को कोतवाल के सामने रखा। कोतवाल ने उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस और चौकीदारों के बीच समन्वय और सहयोग बहुत जरूरी है।
मुख्य रूप से आगामी पंचायत चुनाव, कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर नजर रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। कोतवाल ने सभी चौकीदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक रामचंद्र, अरविंद कुमार, हेड मुहर्रिर अजय यादव उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा












