झांसी: पुलिस ने 45 लाख की 45 हजार लीटर अवैध शराब को किया नष्ट

झांसी। गुरुवार को थाना रक्सा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2017 से 2024 के बीच जब्त की गई 45,000 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। इस शराब की अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है। न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, झाँसी के आदेश के अनुपालन में पुलिस ने यह कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई में देशी शराब, अंग्रेजी, कच्ची शराब नष्ट हुई। यह नष्टीकरण थाना रक्सा में विशेष रूप से खोदे गए गड्ढे में किया गया। इस पूरी प्रक्रिया में प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

माल निस्तारण टीम में 1. नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, 2. जिला आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव, 3.थाना प्रभारी परमेन्द्र कुमार सिंह, 4. हेड मुहर्रिर रूप सिंह शामिल रहे।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए की गई है, जिससे क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभावों को कम किया जा सके। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर