
झाँसी: पूंछ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक जे.पी. पाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को धर दबोचा।
थाना पूंछ पुलिस ने सिकंदरा बाईपास के पास, ग्राम खिल्ली की ओर स्थित एक बंद पड़े पुराने होटल में 20 जुलाई की रात दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार मनोज सिंह राणा, पुत्र स्व. कामता प्रसाद, उम्र 41 वर्ष, निवासी मोहल्ला खुशीपुरा, रानीपुर, थाना मऊरानीपुर वर्तमान पता- अशोक सिटी, थाना नवाबाद, झाँसी, कुनाल गुप्ता, पुत्र स्व. उमेश गुप्ता, उम्र 24 वर्ष, निवासी पंचवटी, जेडीए कॉलोनी, तिकोना पार्क, थाना बड़ागांव, दिलीप प्रजापति, पुत्र स्व. कालीचरण प्रजापति, उम्र 34 वर्ष, निवासी करगुवां, जी. मेडिकल कॉलेज के पास, थाना नवाबाद के रुप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो ज़िंदा कारतूस, 17 पेटी बियर ब्रांड: बडवाइजर, किंग फिशर, टुबॉर्ग, थंडरबोल्ट, पेटी देशी शराब रसभरी ब्रांड, नकद ₹4650, एक ऑटो UP 93 CT 8376, एक स्कूटी P93 AN 9645, चार मोबाइल फोन Vivo, Oppo और Samsung ब्रांड बरामद हुए।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह शराब पूँछ थाना क्षेत्र के पूर्व दर्ज चोरी के दो मामलों मु0अ0सं0-156/25 धारा 305 बीएनएस और मु0अ0सं0-138/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस से संबंधित है। इस कार्रवाई में थाना पूँछ के उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, सुरजीत सिंह चौहान, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल नाजिम खां, कांस्टेबल सुनील कुमार, अनुराग सिंह व दिग्विजय सिंह शामिल रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पूँछ में नया मामला मु0अ0सं0-157/25 भारतीय दंड संहिता की धारा 317(2), 313 बीएनएस एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/