झांसी : पुलिस ने महिला चोर को दबोचा, कीमती जेवरात और नकदी बरामद

झांसी । शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर महिला चोरनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई महिला का नाम आसमा खातून बताया गया है, जो लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय थी। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी किए गए कीमती आभूषण, मोबाइल फोन, हैंडबैग और नगदी बरामद की है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आसमा खातून बेहद चालाक और शातिर तरीके से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों के गहनों, पर्स और मोबाइल फोन पर हाथ साफ करती थी। उसके खिलाफ पहले से ही शहर कोतवाली थाने में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आसमा खातून खंडेराव गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रही है। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी कर महिला को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल, तीन हैंडबैग, एक मोबाइल फोन और 2 हजार रुपये नगद बरामद किए गए।

पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि आसमा खातून किसी गिरोह का हिस्सा है या अकेले ही चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन