अपराधियों के लिए काल बनी झांसी पुलिस : तीसरे दिन तीसरी मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली

झांसी । बबीना थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने 15-15 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, बबीना थाना प्रभारी अजमेर भदौरिया अपनी टीम के साथ मनकुआ के पास वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने भी तत्काल जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि दूसरे को थोड़ी देर की घेराबंदी के बाद काबू कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान आशिक राजपूत और धर्मेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती समेत 11 से ज्यादा संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश आशिक राजपूत को इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

पुलिस पकड़े गए धर्मेंद्र से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके अन्य साथियों और आपराधिक गिरोह की गतिविधियों का खुलासा हो सके। इस मुठभेड़ को झाँसी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…
https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें