झांसी: पुलिस ने तीन तस्करों को 11 किलो अवैध गांजा, तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार

झाँसी। सोमवार को सीपरी बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने तीन व्यक्तियों को 11 किलो 008 ग्राम अवैध गांजा, एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और नकदी सहित गिरफ्तार किया।

  • गिरफ्तारी का विवरण

गिरफ्तारी सोमवार को झाँसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के महेन्द्र पुरी कॉलोनी में प्राथमिक स्कूल के पीछे की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचकर मौके से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान 1. आशीष यादव (23 वर्ष) पुत्र पंचम सिंह, निवासी डाबरभाट, थाना करेरा, जिला शिवपुरी (म.प्र.), 2. मिथुन कुशवाहा (23 वर्ष) पुत्र देव प्रसाद कुशवाहा, निवासी अस्टुर, थाना सरसई, जिला दतिया (म.प्र.), 3. अभिषेक यादव (24 वर्ष) पुत्र साहब सिंह यादव, निवासी डाबरभाट, थाना करेरा, जिला शिवपुरी (म.प्र.) के रूप में हुई है।

  • पुलिस को मिली बड़ी सफलता

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त आशीष यादव के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 NDPS ACT, 3/25 आर्म्स एक्ट और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

  • गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस सफल अभियान को अंजाम देने वाली पुलिस टीम1. उपनिरीक्षक ओमकार (चौकी प्रभारी, ग्वालियर रोड), 2. उपनिरीक्षक दीपक कुमार (चौकी प्रभारी, ग्रासलैंड), 3. कांस्टेबल धारा सिंह (98), 4. कांस्टेबल नवीन (490), 5. कांस्टेबल नवीन (1198), 6. कांस्टेबल सुधांशु मिश्रा (927) शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि झाँसी में अपराध एवं नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी।

सीपरी बाजार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध नशा तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई