
झांसी। मंगलवार को थाना सीपरी बाजार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
सीपरी बाजार पुलिस ने सोमवार को देर रात 11:42 बजे आईटीआई अंडरब्रिज के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील यादव उर्फ अभिषेक (पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी श्रीराम ढाबा के पीछे, नया गांव, लहरगिर्द, थाना सीपरी बाजार, झांसी, उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP 94 R 6132) बरामद हुई। इसके अलावा, पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना बबीना में पहले ही मामला दर्ज था (मु.अ.सं. 369/24, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस)। इसके अलावा, सीपरी बाजार थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ नया मामला मु.अ.सं. 114/25, धारा 317() बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया और अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में 1. उप-निरीक्षक श्री गौरव कुमार, 2. उप-निरीक्षक श्री विकास कुमार, 3. कांस्टेबल रविशंकर कुशवाहा (1516), 4. कांस्टेबल रामचरन (1178) को सफलता मिली है।