झाँसी : लूट की झूठी सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, मुकदमा दर्ज

झाँसी। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में झूठी सूचना देने वाले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अब फर्जी शिकायत या अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में राहत नहीं मिलेगी।

झाँसी के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौराई निवासी सौरव यादव ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। मामले की जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।

सीओ मोठ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं झाँसी पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाह फैलाने से बचें और सच्ची सूचना ही पुलिस को दें।

पुलिस का कहना है कि फर्जी शिकायत करने वालों को अब किसी भी हाल में कोई राहत नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े : दोस्त बोला- भाई, तुमने चाकू मारा था?, आरोपी छात्र ने कहा- ‘मुझे बोल रहा था…’ अहमदाबाद स्कूल हत्याकांड में चैट से बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें