
Jhansi : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि बच्चों की सेहत के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कही।
सहायक आयुक्त खाद्य अभिहित अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के 12 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में 2,864 बच्चों और स्कूलों में उपस्थित लगभग 150 सदस्यों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही 11 मिड-डे मील के खाद्य सर्वे नमूने भी संग्रहित किए गए, जिन्हें जांच के लिए राजकीय लैब भेजा जा रहा है।
सहायक आयुक्त पवन कुमार ने टीम द्वारा भ्रमण किए गए विद्यालयों की जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिरगांव, लक्ष्मी बाई कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल निकट कोतवाली गोसाईपुर झांसी, आर्य कन्या कॉलेज सीपरी बाजार झांसी, प्राथमिक विद्यालय यूनिट कन्या नई बस्ती झांसी, कंपोजिट विद्यालय परिषदीय आदर्श झांसी, प्राथमिक विद्यालय आजादगंज झांसी, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेमगंज झांसी, इंद्रप्रस्थ एकेडमी बबीना, पूर्व प्राथमिक विद्यालय खुशीपुरा झांसी, प्राथमिक बालक विद्यालय बिजौली, प्राथमिक विद्यालय लहर गिर्द, पीएम श्री कंपोजिट स्कूल खिरौना चिरगांव में जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। रसोइयों को खाना बनाने के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा के विषय में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर टीम के सदस्य सत्यम भारती, सुनील कुमार, झंकार सिंह, सैनी सिंह, ज्ञानेंद्र पाल सिंह चंदेल और जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट