Jhansi : 39 परीक्षा केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर को होगी पीईटी परीक्षा, 71616 परीक्षार्थी होंगे शामिल

  • परीक्षा की शुचिता के साथ खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं : डीएम
  • सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी पीईटी परीक्षा, कैमरे बंद पाए जाने पर होगी कार्रवाई

Jhansi। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)- 2025 की जनपद में आगामी 6 व 7 सितम्बर को दो पालियों में 39 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न कराई जाएगी, इसमें 71616 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियो में आयोजित होने वाली परीक्षा पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक होगी।

सोशल मीडिया पर होगी कड़ी निगरानी

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि शुचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है, यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है, तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर बनेंगे हेल्प डेस्क

उन्होंने रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित निर्देश दिए ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँचने के लिए उचित मार्गदर्शन किया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग को भी निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुँच़ने में किसी भी दशा में समस्या न हो इसके लिए बसों का इंतिज़ाम कर ले।

प्रत्येक पाली में 17904 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि जपनद में 39 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में कुल 71616 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है। उन्होंने बताया कि 06 व 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली पीईटी परीक्षा में प्रत्येक पाली में 17904 परीक्षार्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2025 की तैयारी बैठक में आयोग के प्रतिनिधि मनोज कुमार मौर्या ने भी सेक्टर, स्टेटिक एवं केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

इस अवसर पर सीटीओ अनिल कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआईओएस रति वर्मा, मिलन गुप्ता सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें