Jhansi : बबीना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

  • थानाप्रभारी बबीना इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय की अध्यक्षता हुई बैठक

Babina, Jhansi : 18 सितम्बर 2025 आगामी शरदीय नवदुर्गा, दशहरा एवं अन्य पर्वों को लेकर थाना बबीना परिसर में आज दोपहर 01:30 बजे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर तुलसीराम पाण्डेय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन से आए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निर्देश इंस्पेक्टर पाण्डेय ने नवदुर्गा कमेटी के आयोजकों से कहा कि पंडालों में सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने कहा कि नौ दिन तक माँ दुर्गा की आराधना में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में सभी को सचेत रहना जरूरी है। “भक्ति तभी सार्थक है जब सुरक्षा और अनुशासन का पालन हो, क्योंकि सतर्कता से ही श्रद्धा पूर्ण होती है,” इंस्पेक्टर ने कहा विसर्जन को लेकर हिदायत विशेष रूप से यह निर्देश दिया गया कि विसर्जन के दिन बच्चों और महिलाओं को विसर्जन स्थल पर न ले जाया जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही सभी समितियों से अनुरोध किया गया कि पंडालों और शोभायात्राओं में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, प्रकाश व स्वास्थ्य संबंधी इंतज़ाम भी हों। धार्मिक उद्बोधन और प्रेरणादायी संदेश

बैठक में मौजूद धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा— “माँ दुर्गा शक्ति और सद्गुणों की प्रतीक हैं। उनकी उपासना से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हम बुराई पर विजय प्राप्त कर समाज में धर्म, न्याय और करुणा का विस्तार करें।” “विजयादशमी हमें यह सिखाती है कि असत्य कितना भी प्रबल क्यों न हो, अंततः सत्य और धर्म की ही विजय होती है।” “त्योहार केवल उत्सव का नहीं, बल्कि भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक होते हैं।

माँ दुर्गा की आराधना हमें एकजुट होकर समाज में प्रेम, सहयोग और शांति बनाए रखने का संदेश देती है।” अधिकारी और नागरिक रहे उपस्थित बैठक में उपनिरीक्षक गंभीर सिंह, उपनिरीक्षक रामकेश, उपनिरीक्षक नकुल सिंह, उपनिरीक्षक अतुल पाण्डेय, उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, उपनिरीक्षक रमाकांत त्रिवेदी, हेड कांस्टेबल ब्रजेश सिंह, माजिद खान दीवान, बबीना रूरल प्रधान दीनदयाल अहिरवार, हाज़ी सलीम खान, शौकत अली, जगदीश बिलईया, सुरेंद्र कुमार समाधिया, अभय कुमार जैन, लखन लाल साहू, सुरेंद्र गाँधी, बड़े राजा चमरौआ, करतार सिंह, मनोज गुप्ता नाना, सोनू विश्वकर्मा, बृजेन्द्र पाठक, दीपक सेन, अमित रैकवार, प्रभु दयाल, उमेश पाण्डेय, रविंद्र बागड़ी, ललित साहू, रवि मसी, हरदयाल, कमल सिंह विश्वकर्मा, डॉ बाबूलाल नामदेब, डॉ रामकिंकर नामदेव, डा सलीम खान चिस्ती, काशीराम कुशवाहा, सुनील यादव जलनिगम, ब्रजेश कुमार झा, मनोज साहू, विकास साहू, शंकर साहू, वीरेंद्र साहू उर्फ़ ढप्पू, मदन रैकवार, पुष्पेंद्र यादव, सचिन रैकवार, प्रकाश चंद जैन, सागर, शिवकुमार गुप्ता, इन्दर सिंह पूर्व प्रधान, व्यापारी बंधु, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, नवदुर्गा आयोजक समिति के पदाधिकारी, डी.जे. संचालक, बबीना नगर के धर्मगुरु सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें