
Jhansi: उदयपुर से खजुराहो जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के एक एसी कोच में अचानक फायर अलार्म बज उठा। अलार्म की आवाज सुनते ही यात्रियों में दहशत फैल गई और लोग घबरा गए। सूचना मिलते ही ट्रेन को झाँसी आउटर पर रोककर तत्काल जांच की गई। राहत की बात यह रही कि कोच में कहीं भी आग लगने की पुष्टि नहीं हुई। जांच के बाद अलार्म को बंद किया गया और ट्रेन को पुनः गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर करीब 2 बजे जब झाँसी आउटर पर थी, तभी ट्रेन के एसी कोच M-1 में फायर अलार्म अचानक बजने लगा। अलार्म की आवाज सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री घबराकर कोच के बाहर की ओर निकलने लगे। मामले की सूचना तुरंत ट्रेन स्टाफ और रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई।
सूचना पाते ही ट्रेन को झाँसी आउटर पर रोक दिया गया। ट्रेन स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर कोच की बारीकी से जांच की, लेकिन कहीं भी आग लगने के कोई निशान नहीं मिले। इसके बाद तकनीकी जांच के बाद अलार्म को बंद किया गया।
घटना के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब 20 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। बाद में ट्रेन को झाँसी स्टेशन लाया गया। स्टेशन पर पहुंचने के बाद भी यात्रियों ने इस घटना के बारे में अपनी आपबीती सुनाई और ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई।
रेलवे पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि
“उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस के एसी कोच में फायर अलार्म बजने की सूचना पर ट्रेन को झाँसी आउटर पर रोका गया। जांच में आग लगने की कोई पुष्टि नहीं हुई। संभवतः तकनीकी कारणों से अलार्म बजा था। अलार्म को बंद कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।”
ट्रेन में सवार यात्रियों ने भी राहत की सांस ली और रेलवे की तत्परता की सराहना की।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/