
झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर कस्बे में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुएं में उतराता हुआ मिला। घटना रानीपुर के देवरी सिंहपुरा क्षेत्र की है, जहां एक डकवेल बना हुआ है, जिससे कस्बे के कई मोहल्लों में पानी की सप्लाई की जाती है।
शनिवार सुबह पानी सप्लाई का काम करने वाले कर्मचारी हरिश्चंद्र ने रोजाना की तरह जब कुएं का फाटक खोला, तो पानी में एक शव उतराता हुआ देखा। यह देख वह घबरा गया और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी निखिल कुमार को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए।
पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शरीर फूला हुआ होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है, ताकि शव की पहचान हो सके।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त और मौत के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।