झांसी: मकान में सड़ा-गला शव मिलने से मचा हड़कंप, शिनाख्त में जुटी पुलिस

झांसी। शनिवार शाम बरूआसागर नगर के रक्षा माई रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित एक मकान से शनिवार को तेज बदबू आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर एक युवक का सड़ा-गला शव पड़ा मिला।

शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कुछ दिन पहले ही हो चुकी थी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि मकान से पिछले कुछ दिनों से तेज दुर्गंध आ रही थी, लेकिन किसी ने कुछ खास ध्यान नहीं दिया। जब बदबू असहनीय हो गई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर