
[ मृतक की फाइल फोटो ]
झांसी। शहर के तालपुरा इलाके में एक युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम कुमार (30) पुत्र हरगोविंद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था और तालपुरा में बस स्टैण्ड के पास अपने परिवार के साथ रहता था।
परिजनों के अनुसार, शनिवार की रात शिवम रोज की तरह काम से लौटकर घर आया था। उसने खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। रात करीब 11:30 बजे उसका छोटा भाई उसे बुलाने गया, लेकिन कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
जब भाई ने दरवाजे के नीचे से झांक कर देखा तो शिवम पंखे से लटका हुआ नजर आया। उसने मां की साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। यह दृश्य देखकर भाई की चीख निकल गई। घरवालों ने दरवाजा तोड़ा और शिवम को नीचे उतारकर तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवम तीन भाइयों में मंझला था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। परिजनों ने बताया कि वह मोबाइल फोन तक इस्तेमाल नहीं करता था और आमतौर पर शांत स्वभाव का था। फिलहाल उसकी आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।