
- अतिक्रमण भी हटाया जाएगा साथ में
Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा में एनएचएआई द्वारा ओवरलैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे संपूर्ण सड़क गड्ढा मुक्त हो जाएगी। एनएचएआई द्वारा अतिक्रमण हटाने का भी प्रयास किया जा रहा है जहां कच्चे एवं पक्के जो भी निर्माण एनएचएआई की हद में आयेंगे उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। अतिक्रमणकारी इस बात का जमकर विरोध कर रहे है एवं एनएचएआई को कार्य नहीं करने दे रहे है जिस कारण एनएचएआई द्वारा मौके पर रक्सा थाना पुलिस की मदद ली गई।
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर कुछ अतिक्रमणकारी तो शांत हो गए लेकिन कुछ अभी भी एनएचएआई को कार्य नहीं करने दे रहे। अतिक्रमणकारी सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे है एवं उनका प्रयास है कि एनएचएआई अपना संपूर्ण कार्य ना कर सके। दिनांक 24/10/2025 को एनएचएआई की पेट्रोलिंग गाड़ी द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में ऐलान करवाया गया था कि जिसका भी कच्चा पक्का अवैध निर्माण एनएचएआई के दायरे में है वह स्वयं अपना निर्माण हटा ले अन्यथा जेसीबी द्वारा निर्माण ध्वस्त करवा दिया जाएगा। इसके बावजूद अतिक्रमण करने वालों ने ना तो अपना अवैध निर्माण हटाया ना ही वह एनएचएआई को अपना कार्य करने दे रहे।

सरकारी कार्य में बाधा डाल रहे है अतिक्रमणकारी। इस संबंध में जब कॉरिडोर मैनेजर नीतीश बहुगुणा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो भी अवैध निर्माण है चाहे कच्चा हो या पक्का एनएचएआई की भूमि के अंतर्गत आएगा उसे ध्वस्त किया जाएगा और जो भी अतिक्रमणकारी सरकारी कार्य में बाधा डालेगा उसके खिलाफ रक्सा थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।











