झांसी : खाद के लिए मचा हाहाकार, मऊरानीपुर मंडी में जुटे सैकड़ों किसान

झांसी। खरीफ सीजन की बुवाई को लेकर किसान खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। गुरुवार को झांसी जनपद की मऊरानीपुर मंडी में सैकड़ों किसान खाद प्राप्त करने के लिए लाइन में लग गए। पुरुषों के साथ महिलाएं भी तेज धूप में घंटों इंतजार करती रहीं। कई महिलाएं छतरी लेकर लाइन में अपनी बारी का इंतजार करती दिखीं।

खाद वितरण केन्द्र पर भीड़ इस कदर रही कि कई किसान धक्का-मुक्की के चलते परेशान नजर आए। किसानों का कहना है कि बुवाई का समय नजदीक है, ऐसे में खाद की कमी उनके लिए बड़ी समस्या बन गई है।

केन्द्र प्रभारी ने बताया कि किसानों की बढ़ती मांग को देखते हुए खाद की पर्याप्त डिमांड भेजी गई थी। इस समय एक ट्रक डीएपी और एक ट्रक यूरिया मंडी में उपलब्ध हुई है, जिसका वितरण शुरू कर दिया गया है। लेकिन भीड़ अत्यधिक होने के कारण हर किसान को खाद उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है।

स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को सूचना दी गई, जिस पर तहसीलदार ललित पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी में मौजूद किसानों को समझाया और शांतिपूर्ण ढंग से खाद वितरण की व्यवस्था कराई। हालांकि, कई किसान अपनी बारी आने से पहले ही मायूस होकर लौट गए क्योंकि उन्हें खाद नहीं मिल सका।

ग्रामीणों का कहना है कि बुवाई शुरू होने में अभी लगभग एक महीना बाकी है, लेकिन समय पर खाद न मिलने से उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि मंडी में समय रहते पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें दोबारा इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें