
- नगर के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी परीक्षा, परीक्षा में AI का भी हुआ प्रयोग
- परीक्षा के दौरान सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर ही रहे मुस्तैद
Jhansi : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा-2025 के झांसी के कई केंद्रों पर आयोजित की गई। पहले दिन हुई आयोजित की गई परीक्षा में 15379 परीक्षार्थियों में से 7375 ने परीक्षा छोड़ी है। सभी परीक्षा केंद्रों पर एआई का भी प्रयोग किया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा-2025 सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 17 और 18 जनवरी को दो सत्रों में प्रदेश के झांसी समेत 26 जनपदों में कराई जाएगी। पहले दिन झांसी में हुई परीक्षा में 15379 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था मगर 7375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
नोडल अधिकारी /अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 17 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा)(प्रा0) परीक्षा -2025 जनपद में (प्रत्येक सत्र में अलग अलग विषय) नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में पूर्वाहन 09:00 से 11:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली 17 परीक्षा केन्द्रों पर अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाई गई थी हेल्प डेस्क
सहायक नोडल अधिकारी परीक्षा/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि परीक्षा को सकुशल,सुचिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनायी गई ताकि आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुँचने में कोई समस्या न रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने नगर निगम के समस्त रैन बसेरा को पूर्ण व्यवस्थित कर परीक्षार्थी के स्टे करने पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नही हुई।
नोडल अधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
आयोजित परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए सहायक नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज, वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय इंटर कालेज सहित लक्ष्मी व्यायाम इंटर कालेज का भ्रमण किया। केन्द्र पर उपस्थित स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा की गंभीरता बताते हुए चौकन्ना रहने की सलाह दी।
पहली पाली में 4502 व दूसरी पाली में 3412 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
नगर में उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/ महिला शाखा) परीक्षा-2025 की लिखित परीक्षा प्रथम पाली में नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई जिसमें 8432 अभ्यर्थी परीक्षा में पंजीकृत हुए, जिसमें 4502 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 3840 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए और द्वितीय पाली में नगर के 17 परीक्षा केन्द्रों पर 6947 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंने थे। उन्होंने बताया कि 3412 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 3535 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा को पूर्ण सुचिता, पारदर्शी एवं नकल विहीन कराए जाने हेतु उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापकों/ कक्ष निरीक्षक सहित सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट मजिस्ट्रेट को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक धन्यवाद प्रेषित किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी सुश्री प्रीति सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा सहित अन्य उच्च अधिकारी द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।










