
- मिशन शक्ति 5.0: महिलाओं को सुरक्षा और स्वावलंबन का संदेश
Jhansi : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि जब बेटियां सशक्त होंगी, तभी देश मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बढ़ रहे अपराधों के प्रति भी चेताया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की बजाय अपनी बात खुलकर रखनी चाहिए। यदि कोई अराजकतत्व रास्ते में या अन्य माध्यमों से परेशान करे, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। बेटियां अपने साथ होने वाली घटनाओं को छिपाएं नहीं, बल्कि परिवार, शिक्षक और पुलिस से साझा करें। यह बात उन्होंने “मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0” के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में कही।
उन्होंने बताया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज, फोटो वायरल करने और ऑनलाइन हैकिंग जैसे अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने अंजान नंबर से आने वाले फ्रेंड रिक्वेस्ट और मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परेशानी की स्थिति में महिलाएं तत्काल डायल 112 या 1090 पर कॉल करें। पुलिस तुरंत मदद करेगी और नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री अरीबा नोमान सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मालूम हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में झांसी पुलिस द्वारा महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु “मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0” के तहत जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल और थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीट, गांव, स्कूल, कॉलेज, पंचायत भवन, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, माँ दुर्गा पंडाल, मंदिर आदि स्थानों पर भ्रमण करते हुए बालिकाओं महिलाओं से वार्ता की जा रही है। इसमें महिला सुरक्षा, सम्मान, शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी महिला सशक्तिकरण योजनाओं एवं साइबर अपराध से बचाव आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आर्य कन्या इण्टर कॉलेज और सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, नवाबाद, झांसी में “मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0” के तहत बालिकाओं तथा महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन के संबंध में जागरूक किया गया। जनपद के विभिन्न थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल और थानों पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं को किसी भी अपराध की सूचना तत्काल पुलिस अथवा शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों को देने के लिए निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार
श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान