झाँसी : पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में एक घायल व एक गिरफ्तार, भारी मात्रा में एल्युमीनियम स्क्रैप बरामद

झाँसी। कोतवाली पुलिस ने एक सुनियोजित छापेमारी में शातिर अपराधियों को धर-दबोचा है। देर रात हुई इस कार्रवाई में पुलिस और बदमाशों के बीच तीव्र मुठभेड़ हुई, जिसमें एक कुख्यात बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा साथी पुलिस के सामने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके से करीब पाँच लाख रुपये मूल्य का एल्युमीनियम स्क्रैप, एक तमंचा और कई कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के बड़े स्क्रैप कारोबारी प्रकाश जायसवाल के गोदाम से लाखों रुपये मूल्य का एल्युमीनियम स्क्रैप चोरी हो गया था। इस चोरी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। झाँसी पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। लगातार निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर मंगलवार की रात को मुस्तरा रोड पर अपराधियों का पता चला।

जैसे ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की, शातिर बदमाश शहंशाह ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें शहंशाह के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को तत्काल पकड़ लिया गया। वहीं, उसका साथी जावेद पुलिस को देख हथियार डालकर सरेंडर कर दिया। दोनों बदमाशों पर लूट, चोरी सहित दर्जनों आपराधिक मामलों में पहले से मुकदमे दर्ज थे।

एसपी सिटी झाँसी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया, “यह कार्रवाई हमारी लगातार मेहनत और रणनीति का नतीजा है। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करते रहेंगे। फिलहाल, हम इनके अन्य फरार साथियों की खोज में व्यापक स्तर पर छानबीन कर रहे हैं।”

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उनसे एल्युमीनियम स्क्रैप की चोरी के पीछे की साजिश और अन्य अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, फरार बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें