झांसी: ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो गंभीर, बारात से लौट रहे थे बाइक सवार

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बारात से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की बाइक तरबूज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के टोरिया गांव निवासी अभिषेक, अमित और अनिकेत एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम चौका में एक बारात में शामिल होने आए थे। शुक्रवार सुबह जब वे बारात से लौट रहे थे, तभी घाटकोटरा गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही एक तरबूज से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से उनकी बाइक भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अनिकेत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अभिषेक और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मृतक के चाचा ने बताया कि “बिलकुल नहीं समझ पाए हम लोग कि ऐसा अचानक क्या हो गया। तीनों बच्चे बारात में खुशी-खुशी गए थे। सुबह लौटते समय ये हादसा हो गया। अनिकेत तो बहुत होशियार और मिलनसार था। अभी तो उसकी उम्र ही क्या थी।”

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना से गांव में शोक की लहर है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories