
झांसी। राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बुधवार को झांसी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। दिनेश शर्मा ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और भीषण है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से ले रहे हैं और हर पहलू की बारीकी से निगरानी की जा रही है। देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
दिनेश शर्मा ने कहा, “भारत में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। देश लगातार आतंकवाद उन्मूलन अभियान चला रहा है और इसके चलते पाकिस्तान के इरादे लंबे समय तक पस्त रहे। इस घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, लेकिन विदेश विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है।
दिनेश शर्मा ने कहा, “दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह समय बताएगा कि गलती किसकी थी, लेकिन सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।”
गौरतलब है कि इस आतंकी हमले ने एक बार फिर कश्मीर घाटी की शांति भंग करने की कोशिश की है, जिसे लेकर देशभर में रोष है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।