
Jhansi : सोमवार को नगर में आगामी दुर्गा महोत्सव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए विभिन्न दुर्गा पांडालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अवनीश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ पांडालों पर पहुंचे। अधिकारियों ने पंडाल आयोजकों से सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था और अग्निशमन जैसे बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि पंडालों में भीड़-भाड़ के समय शांति और सुरक्षा बनाए रखना प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने और मुख्य द्वार पर वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिए। वहीं, सीओ अजय श्रोत्रीय ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दी जाए।
इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण अभियान को जोड़ते हुए महिला आरक्षी अंजू और कोमल ने पंडालों में पहुंचकर महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और महिलाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

सीओ अजय श्रोत्रीय ने बताया कि दुर्गा महोत्सव के दौरान नगर में चौकसी बढ़ा दी गई है। पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही पुलिस बल की टीमें दिन-रात गश्त करेंगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर का प्रयोग, ट्रैफिक जाम या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुर्गा महोत्सव को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, एसआई अरविंद कुमार, से.कां. दीप तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : Azam Khan News : आजम खान को लेने जेल पहुंचा बेटा अदीब आजम, चालान जमा होने के बाद होगी रिहाई










