
- एसपी रेलवे ने जिलों के पुलिस कप्तानों को लिखा है पत्र
Jhansi : झांसी जीआरपी अनुभाग में 1838 अपराधियों को चिन्हित किया है। यह ऐसे अपराधी हैं, जिनके ऊपर आर्थिक अपराध से संबंधित मामले दर्ज है। चिन्हित अपराधियों में लूट, चोरी, नकबजनी, मोबाइल फोन, सूटकेस चोरी जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इनका आपराधिक इतिहास भेजा गया है। अपराध करने के ढंग के संबंध में जानकारी दी गई है, जिससे इनकी पहचान की जा सके। अब कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी तलाश दूसरे जनपद की पुलिस कर रही है। इनका निवास स्थान यहां पर है और इन्होंने शरण ले रखा है। रेलवे पुलिस ने दस साल में हुए अपराध के रिकार्ड के आधार पर सूची तैयार की है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी अनुभाग के 1838 अपराधियों का चिन्हीकरण किया गया। यह अपराधी जिस जिले के हैं, उसी जिले के पुलिस कप्तानों को नाम सहित सूची भेजी गई है। सूची के तहत इन अपराधियों पर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। इनके अपराध करने के तरीके पर भी काम किया गया है। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार की है सूची
झांसी 184, ललितपुर 148, जालौन 66, कानपुर देहात 28, कानपुर नगर 24, चित्रकूट 93, बांदा 164, महोबा 50, हमीरपुर 41, आगरा 19, फतेहपुर 13, कौशाम्बी06, प्रतापगढ़ दो, प्रयागराज बीस, कन्नौज 02, इटावा व औरैया के पांच – पांच, मैनपुरी के तीन, फिरोजाबाद के नौ व मथुरा के तीन अपराधी है। इनको चिन्हित किया गया। इन अपराधियों पर संबंधित जिले की पुलिस को निगरानी करने के लिए कहा गया है।
बार-बार अपराध करने वालों पर शिकंजा
इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही है। हिस्ट्रीशीट में उन अपराधियों का रिकार्ड होगा जो रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बार-बार अपराध करते हैं। यह दस्तावेज पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने, उनके ठिकानों की पहचान करने और उनके आपराधिक इतिहास को ट्रैक करने में मदद करता है।
अपराध रोकथाम में मदद मिलेगी
अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने में सहायक होगी। यह पुलिस को अपराधी के पैटर्न को समझने, उनके संभावित ठिकानों पर नजर रखने और समय रहते कार्रवाई करने में सक्षम बनाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी निगरानी, गश्त बढ़ाने और इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ समन्वय से अपराधियों में कानून का भय पैदा होगा। यह यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में भी मदद करेगा।