
Jhansi : जनपद झांसी के ग्राम रक्सा स्थित रामगढ़ क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा बनाई गई सर्विस रोड लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है। यह पूरा कार्य एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह की देखरेख में कराया गया, जिसमें भारी लापरवाही सामने आई है। नियमों को ताक पर रखकर बिजली के खंभे और पेड़ों को हटाए बिना ही आनन-फानन में सर्विस रोड डाल दी गई, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
बताया जा रहा है कि एनएचएआई ने संभावित जुर्माने से बचने के लिए काम जल्दबाजी में पूरा किया, लेकिन सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गई। एनएच-27, जो देश के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है, वहां से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में सड़क के बीच खड़े बिजली के पोल और पेड़ दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रहे हैं।
रक्सा ही नहीं, बल्कि सिजवाहा क्षेत्र में भी यही स्थिति देखने को मिली है, जहां पेड़ों को हटाए बिना ही सर्विस रोड बना दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी वाहन की टक्कर बिजली के खंभे या पेड़ से होती है और किसी की जान जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी?
गंभीर चिंता का विषय यह भी है कि करीब तीन महीने पहले रक्सा में बने फ्लाईओवर से एक ट्रक टकरा गया था, जिससे फ्लाईओवर की पट्टी खिसक गई। यह पट्टी आज भी उसी हालत में है और कभी भी नीचे गिर सकती है, जिससे बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह से कई बार मौखिक शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही के कारण रक्सा क्षेत्र में मौत बीच सड़क पर घूम रही है, जबकि जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं और बिना काम किए वेतन उठा रहे हैं। सवाल यह है कि इतनी गंभीर लापरवाही के बाद भी एनएचएआई आखिर कब जागेगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।










