Jhansi : पूर्व विधायक प्रकरण में नया मोड़, तीन आरोपी भेजे गए जेल

Moth, Jhansi : गरौठा क्षेत्र में सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव से जुड़े मामले में एक और बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों को पूर्व विधायक तथा उनके सहयोगी अनिल यादव (मामा) सहित फरार आरोपियों को पनाह देने, भोजन उपलब्ध कराने, वाहन उपलब्ध कराने और थाने की गतिविधियों की जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज

मोंठ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह की तहरीर पर तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए। तहरीर में बताया गया कि पुलिस द्वारा कई बार चेतावनी के बावजूद कुछ लोग लगातार पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और उनके साथियों की मदद कर रहे थे। वे उन्हें भोजन, वाहन और ठिकाने उपलब्ध कराने के साथ पुलिस गतिविधियों की गोपनीय जानकारी भी साझा कर रहे थे।

पहले दी गई थी चेतावनी

1 दिसंबर को पुलिस ने ग्रामवासियों को नोटिस देकर स्पष्ट चेतावनी दी थी कि पूर्व विधायक व उनके सहयोगियों को संरक्षण प्रदान न किया जाए। इसके बावजूद कुछ लोग लगातार उनकी मदद करते रहे।

इन तीनों को जेल भेजा गया

ऋषि यादव पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम पथर्रा, कोतवाली मोंठ

रामगोपाल यादव पुत्र ईश्वर दयाल यादव, निवासी ग्राम आमखेरा

राहुल यादव पुत्र जगत पाल सिंह, निवासी ग्राम खिरिया घाट

ये तीनों आरोपी पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर फरार पूर्व विधायक और उनके साथियों को पनाह देने तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगे हुए थे। पुलिस ने इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस की कड़ी निगरानी जारी

कोतवाली मोंठ पुलिस लगातार मामले की निगरानी कर रही है। फरार पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव और अन्य आरोपियों की तलाश में दबिशें भी दी जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति फरार आरोपियों को शरण देगा या किसी भी रूप में सहयोग करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें