
Jhansi : पूंछ थाना क्षेत्र के पनारी गांव में अंधविश्वास के चलते विवाद हो गया। काला जादू करने के शक में दो पड़ोसी परिवार आमने-सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज के बाद लाठी-डंडे और धारदार हथियार तक चल गए। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, पनारी गांव निवासी चरण सिंह 42 पुत्र पर्वत ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने उसके परिवार पर काला जादू किया। चरण सिंह का कहना है कि इसी काला जादू की वजह से उसके छोटे भाई की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसी बात को लेकर चरण सिंह ने पड़ोसी से शिकायत की और काला जादू करने से मना किया।
चरण सिंह का आरोप है कि इस बात से नाराज़ होकर विपक्षी गाली-गलौज करने लगा और उसके बाद लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में चरण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए ले गए, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया।
पीड़ित चरण सिंह ने पुलिस से शिकायत की है और मांग की है कि विपक्षी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पूंछ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई
Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण