झांसी: एकता की अनूठी मिसाल: मोंठ में कांवड़ियों का मुस्लिम भाइयों ने किया स्वागत, 75 कि.मी. साथ चले

झांसी: श्रावण मास में जहां शिवभक्त कांवड़ लेकर दूर-दराज से जल भरकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने आते हैं, वहीं झांसी के मोंठ में इस बार धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। मोंठ कस्बे के निवासी पवन रायकवार अपने 15 साथियों के साथ ओरछा स्थित रामराजा सरकार के मंदिर से 75 किलो की कांवड़ में पवित्र जल भरकर, 75 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सोमवार को मोंठ पहुंचे।

करीब 16 घंटे की इस कठिन यात्रा के बाद सभी कांवड़ियों ने शाहपुर स्टैंड के पास स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। खास बात यह रही कि इस दौरान कई मुस्लिम भाइयों ने न सिर्फ कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि उन्हें मिठाइयां भी खिलाईं और फूल मालाओं से सम्मानित किया।

साबिर मंसूरी सहित अन्य मुस्लिम युवाओं ने कांवड़ियों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसलाअफजाई की। कांवड़ियों के दल में शामिल सत्यम शर्मा ने बताया कि उनकी यात्रा में निक्की और विक्की, जो मुस्लिम समुदाय से हैं, ने पूरा सहयोग किया। पूरे रास्ते उनका साथ दिया, जल और फल वितरित किए और थकान मिटाने में मदद की।

सत्यम शर्मा ने कहा कि “धर्म इंसान को जोड़ने का काम करता है, न कि तोड़ने का। हमारी यात्रा में निक्की और विक्की ने जिस तरह साथ दिया, वह मिसाल है।”

साबिर मंसूरी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मोंठ नगर के युवाओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यहां हर त्यौहार, हर पर्व सभी मिलजुलकर मनाते हैं। इस भाईचारे और सौहार्द की मिसाल को देख लोगों में खुशी का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत