झाँसी में हत्याकांड : कुएं से दो बोरियों में मिला महिला का अधूरा शव, हाथ-पैर और सिर गायब

झाँसी। टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत के कुएं से अज्ञात महिला का दो टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ। शव इस कदर वीभत्स हालत में मिला कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। महिला के हाथ, पैर और सिर पूरी तरह गायब थे, जिससे उसकी पहचान भी संभव नहीं हो पा रही है।

घटना थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम किशोरपुरा की है। ग्रामीण विनोद पटेल सुबह अपने खेत में खड़ी फसल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। खेत में बने कुएं से तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने झांककर देखा तो कुएं के भीतर दो बोरियां तैरती हुई नजर आईं। दुर्गंध और बोरियों की स्थिति देखकर उन्होंने तुरंत टोडी फतेहपुर पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों बोरियां कुएं से बाहर निकाली गईं। जब बोरियां खोली गईं तो अंदर का मंजर देख वहां मौजूद हर व्यक्ति सन्न रह गया। बोरियों में एक अज्ञात महिला का शरीर दो हिस्सों में कटा हुआ मिला। शव से महिला के हाथ, पैर और सिर पूरी तरह अलग थे और ये हिस्से मौके से गायब थे।

इस वीभत्स हत्या की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान और हत्यारों का सुराग लगाने के लिए पुलिस टीम जांच-पड़ताल में जुटी है।

टोड़ी फतेहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि “महिला का शव मिलने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है। इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है। हत्या या कोई अन्य वारदात, इसके बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।”

यह भी पढ़े : बहराइच में जहरीली शराब ने ली बिल्लू की जान, गांव में मचा कोहराम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल