Jhansi : धान खरीद में अव्यवस्था पर सांसद अहिरवार सख्त, मंडी सचिव को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

Jhansi : कई दिनों से मोंठ मंडी में धान बेचने को लेकर चल रही किसानों की समस्याओं को लेकर आज क्षेत्र के सांसद नारायण दास अहिरवार स्वयं मंडी पहुंचे। वहां उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को विस्तार से सुना और तत्काल मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के हर सुख-दुःख में मैं आपके साथ हूं, आपकी समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता है।

किसानों ने सांसद को बताया कि कई दिनों से मोंठ मंडी में धान की खरीद प्रक्रिया में भारी अव्यवस्थाएं बनी हुई हैं। मंडी में लगे धर्मकांटे (वजन कांटे) बंद पड़े हैं, जिससे किसानों को अपनी फसल का सही वजन कराने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही कुछ बिचौलियों द्वारा किसानों से अवैध रूप से 2% कमीशन वसूला जा रहा है, जिसकी शिकायत भी सांसद से की गई।

इस पर नारायण दास अहिरवार ने तुरंत मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मोंठ मंडी में लगे सभी धर्मकांटे तत्काल चालू कराए जाएं, किसानों की धान की खरीद उचित और सरकारी रेट पर की जाए, किसी भी बिचौलिए द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाए और मंडी परिसर के आसपास की खाली जमीन को साफ कर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए ताकि मंडी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

सांसद अहिरवार ने मंडी अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा कि किसानों की परेशानियों को नजरअंदाज करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया गया तो “हम किसानों के साथ आंदोलन के लिए भी मजबूर होंगे।”

इस मौके पर मंडी सचिव ने सांसद को आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा और मंडी व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय किसान मौजूद रहे। सांसद के साथ प्रमुख रूप से विश्व प्रताप सिंह यादव (जिलाध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा झांसी), सरजोर गोपुरा, राकेश अहरौली, हर्ष टोडी, मोहनीश बुढ़ाबली, गोलू पूछ, आशु मढोरा, ओ.पी. खिदरपुरा, रामजी परेछा, छोटू बम्हरौली सहित कई किसान उपस्थित रहे।

सांसद के हस्तक्षेप के बाद किसानों में राहत की उम्मीद जगी है। किसानों ने कहा कि अगर समस्याओं का जल्द समाधान होता है तो यह किसानों के हित में बड़ा कदम होगा। वहीं, स्थानीय किसानों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “आज पहली बार हमारी आवाज सीधे संसद तक पहुंचेगी।”

यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें