झांसी : चलती मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

झांसी । झाँसी रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब भोपाल रेलवे लाइन पर दौड़ती हुई एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई। यह घटना सिंगल बली मजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मालगाड़ी का अगला हिस्सा चालक काफी दूर तक ले गया, जबकि पिछला हिस्सा ट्रैक पर ही रह गया। घटना की जानकारी मालगाड़ी के गार्ड ने तुरंत चालक को दी। सूचना मिलते ही चालक ने ट्रेन को पीछे की ओर लाकर दोनों हिस्सों को फिर से जोड़ने की कोशिश की। कुछ देर की मशक्कत के बाद दोनों हिस्सों को सफलतापूर्वक कपलिंग जोड़कर एक साथ किया गया।

रेलवे लाइन रही बाधित

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे का टेक्निकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त कपलिंग को ठीक कर मालगाड़ी को फिर से एक साथ जोड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग गया, जिससे भोपाल की ओर जाने वाली रेलवे लाइन बाधित रही। झाँसी से भोपाल की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को स्टेशन पर ही रोका गया। इस वजह से यात्रियों को अपनी यात्रा में देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा।

राहगीर ने बनाया वीडियो, हुआ वायरल

इस घटना के दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने मालगाड़ी के दोनों हिस्सों के अलग होने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंटे हुए हैं।

रेलवे प्रशासन ने दी जानकारी

उक्त प्रकरण में एनसीआर पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि “उक्त वीडियो शनिवार शाम का है। एक मालगाड़ी बिजौली सैक्सन के पास तकनीकी खराबी कारण दो हिस्सों में बट गई थी। तत्काल इसे ठीक कर ट्रेन को रवाना किया गया।”

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन