
झाँसी । जिले के एरच थाना क्षेत्र के ग्राम जखनवारा में एक त्रियोदशी भोज के दौरान एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित रामसिंह पुत्र कमलाचरण (निवासी- ग्राम वरनाया थाना समथर) ने इस घटना की शिकायत थाना एरच में दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
शिकायत के अनुसार, विगत 11 मार्च को रामसिंह अपने रिश्तेदार संतोष पुत्र किशोरीशरण के यहाँ त्रियोदशी के भोज में शामिल होने गया था। भोज के दौरान उसने अपनी एचएफ डीलक्स (काली रंग) मोटरसाइकिल (UP93 AU 6516) घर के बाहर खड़ी की थी। रात करीब 10 बजे जब वह गाड़ी को घर के अंदर रखने के लिए बाहर आया, तो बाइक वहां नहीं मिली। आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित रामसिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में मोटरसाइकिल चोरी की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना एरच पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झाँसी जिले में पिछले कुछ समय से वाहन चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और सख्त करना चाहिए।