झाँसी : मोंठ कोतवाल अखिलेश कुमार द्विवेदी को मिला सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह

झाँसी : मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार द्विवेदी को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि द्विवेदी ने अपने कर्तव्य पालन में हमेशा ईमानदारी, निष्ठा और साहस का परिचय दिया है। उनकी कार्यशैली और जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने पुलिस विभाग की छवि को सुदृढ़ किया है।

सम्मान प्राप्त करने पर अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहेंगे।

स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया यह सम्मान न केवल निरीक्षक के व्यक्तिगत योगदान की सराहना है, बल्कि झाँसी पुलिस के लिए भी गर्व का विषय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल