
झांसी: कानपुर-इटावा हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोंठ नगर निवासी सिपाही संतोष यादव की मृत्यु हो गई। यह हृदयविदारक घटना अकबरपुर क्षेत्र के पतारी के पास हुई, जब संतोष यादव की कार अचानक अनियंत्रित होकर एक ऑटो से टकरा गई और सीधे दूसरी लेन में जा घुसी। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतक संतोष यादव (40 वर्ष) वर्तमान में कानपुर देहात जिले के अमराहट थाने में सिपाही के पद पर तैनात थे। वे झांसी जनपद के मोंठ कस्बे के लालनपुरा मोहल्ले में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे।
संतोष यादव एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता डॉ. देशराज यादव, पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हैं और झांसी जिले के कई पशु चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बड़ा भाई गोविन्द्र सिंह यादव अपने पैतृक गांव में शिक्षामित्र के रूप में अध्यापन कर रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी दीपा यादव भी नेहरू नगर के विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं।
संतोष यादव के दो बच्चे हैं — बड़ा बेटा विष्णु और छोटी बेटी ज्योति, जो अभी अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं।
करीब 40 साल पहले संतोष यादव के पिता अपने पैतृक गांव सारन से मोंठ आकर लालनपुरा मोहल्ले में बस गए थे और तभी से पूरा परिवार यहीं पर निवास कर रहा है।
जैसे ही हादसे की खबर मोंठ पहुंची, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। घर पर मृतक के माता-पिता, पत्नी, भाई और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को शोकमग्न कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/