झांसी : मोमोज ने कराया दोस्तों में झगड़ा, एक ने जला दी बाईक

झांसी। जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार रात दो दोस्तों के बीच मामूली कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि मामला झगड़े और आगजनी तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, हुसैन और ज़ुरावर सिंह नामक दो दोस्त आपस में बैठकर मोमोज खा रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठाने शुरू कर दिए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुस्से में आकर हुसैन ने ज़ुरावर सिंह की बाइक में आग लगा दी। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस झगड़े की वजह और आगजनी की घटना की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है और सवाल उठ रहे हैं कि दोस्ती में इतनी कड़वाहट अचानक कैसे आ गई कि बात आगजनी तक पहुंच गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर