
- किसानों की समस्याएं सुनीं, दिए कड़े निर्देश
Jhansi : बुधवार को एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन अचानक मोंठ गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान मंडी की अव्यवस्थाएं देख अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों की समस्याएं सुनीं और मंडी प्रशासन को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि वे पिछले तीन दिनों से अपनी बारी के इंतजार में मंडी परिसर में धान की फसल लेकर बैठे हैं, लेकिन अभी तक बोली नहीं लगाई गई। वहीं, कुछ किसानों ने शिकायत की कि उनकी फसल कम दामों पर खरीदी गई और अब व्यापारी उनकी रकम में से 2% की कटौती कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि उन्हें मंडी व्यवस्था से काफी परेशानी हो रही है।
इन शिकायतों पर एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने मंडी कर्मचारियों और मंडी इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने किसानों के साथ अन्याय किया, तो उसकी शिकायत ऊपर तक की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से मोंठ एसडीएम से भी बातचीत की और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में पारदर्शिता लाना आवश्यक है ताकि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल सके।
एमएलसी प्रतिनिधि द्वारा मंडी इंस्पेक्टर को फटकार लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर किसानों ने खुशी जताई और कहा कि अब शायद उनकी आवाज सरकार तक पहुंचेगी।
किसानों ने उम्मीद जताई है कि अब मंडी प्रशासन उनकी परेशानियों को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा, जिससे उन्हें अपनी मेहनत का उचित दाम और सम्मान मिल सके।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुरदीप गुर्जर, विकास कुमार निरंजन, रवि पाल,










