झांसी : विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी

  • गरौठा विधायक ने खिरिया घाट पुल निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

झांसी। गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने सोमवार को मोंठ क्षेत्र में बेतवा नदी पर बन रहे खिरिया घाट पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर पहुँचकर कार्य की प्रगति का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली है।

जिसमें परियोजना के तहत कुल 15 खंभे बनाए जाने हैं और इसका कार्य 31 दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान विधायक राजपूत ने निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराज़गी जताई और निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम नज़दीक आ रहा है, जिससे निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है, इसलिए जितना संभव हो सके, कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर कार्य की गति में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कदम उठाए जाऐंगे। साथ ही उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी विधायक से मुलाक़ात कर अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और बरसात के मौसम में होने वाली दिक्कतें समाप्त होंगी।

इस दौरान भाजपा नेता विकास निरंजन, युवा नेता कपिल मुदगिल, किसान नेता सुरजीत राजपूत, रवि पाल, सोसायटी अध्यक्ष राजाराम अहिरवार, मुकेश राजपूत, घनश्याम पाल, गिरजा कुशवाहा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – Nitish Kumar ने अधिकारी के सिर पर रखा गमला, मनोस्थिति पर उठ रहे सवाल!
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-placed-a-pot-on-the-officers-head/

यह भी पढ़ें झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल
https://bhaskardigital.com/jhansi-minor-dispute-took-a-violent-turn-goons-beat-up-women-in-the-middle-of-the-street-video-goes-viral/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें