झांसी : मामूली विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने महिलाओं को बीच सड़क पर पीटा, वीडियो वायरल

झांसी । शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट स्थित कसाई मंडी इलाके में मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। दबंगों ने एक महिला और उसके परिजनों के साथ सरेआम मारपीट कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों ने महिलाओं को पटक-पटक कर सरेआम पीटा।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि घटना 22 मई की है। उस दिन वह घर पर अकेली थी, तभी पड़ोस के कुछ लोग एक राय होकर आए और उसके देवर से गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उस पर हमला बोल दिया।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर ही महिलाओं को बेरहमी से पीटा जाने लगा। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर इलाके में भी तनाव का माहौल बना हुआ है।

पीड़िता का कहना है कि इस मामले की शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों से की है और एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार भी लगाई है। पीड़िता ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दबंगई करने की हिम्मत न कर सके।

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन