झांसी: मंत्री जी सम्राट अशोक पर बोलिए… रामायण का कुछ काम नहीं है आज… आप टाइम खा रहे हैं…” नाराज होकर मंच से उतरे राज्य मंत्री

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र में आयोजित सम्राट अशोक के जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान एक अजीबो-ग़रीब स्थिति देखने को मिली, जब राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा को मंच से नीचे उतरना पड़ा। कार्यक्रम के दौरान मंच पर बोलते समय एक युवक की टिप्पणी से मंत्री नाराज़ हो गए और मंच छोड़कर नीचे उतर आए।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा सम्राट अशोक की जयंती के उपलक्ष्य में मगरवारा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे और बोलना शुरू किया, तभी नीचे खड़े एक युवक ने उनसेथ अपील की, “सम्राट अशोक पर बोलिए।”

दरअसल मंत्री हरगोविंद कुशवाहा अपना भाषण दे रहे थे इसी दौरान सामने बैठी भीड़ से एक युवक उठकर कहता है कि “मंत्री जी सम्राट अशोक पर बोलिए, आज रामायण का कुछ काम नहीं है।” मंत्री बोले-“किसने क्या बोलना है, आपसे पूछ कर नहीं बोलेंगे।”

“टाइम खा रहे हैं आप…”
“तो हम बोलना ही बंद कर दें” “सम्राट अशोक पर बोलिए जानकारी हो लोगों को…” “आपका नाम क्या है?” “प्रेम कुशवाहा” “हां तो आप क्या पूछना चाहते हैं क्या जानते हैं, सम्राट अशोक के बारे में?” “आज रामायण का कुछ नहीं है, दशरथ जी से कोई मतलब नहीं है…” “हम लव कुश की संतान है तो रामायण तो सुनेंगे ही…” “नहीं! लव कुश की नहीं, सम्राट अशोक की संतान है…” “गुजर्रा पर बोलिए, प्राचीन अशोक शिलालेख है, जर्जर पड़ा है वो…” इस तरह प्रेम कुशवाहा नामक युवक और मंत्री हरगोविंद कुशवाहा के बीच मंच पर ही कहासुनी हुई।

इस टिप्पणी से मंत्री ख़फ़ा हो गए और बिना भाषण पूरा किए मंच से नीचे उतर आए। यह घटना वहां मौजूद लोगों और आयोजकों के लिए काफी चौंकाने वाली रही। कुछ देर तक माहौल में असहजता रही, लेकिन बाद में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने मंत्री के रवैये को अनुचित बताया है, वहीं कुछ ने युवक के बोलने के तरीके को असम्मानजनक माना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर