
झांसी : भारतीय सेना और नागरिक प्रशासन के बीच तालमेल को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झांसी में व्हाइट टाइगर डिवीजन के तत्वावधान में सैन्य-नागरिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का मुख्य फोकस आपसी सहयोग को बढ़ावा देना तथा प्रशासनिक और विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना रहा।
इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता व्हाइट टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल अतुल कुमार भाट तथा झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने की। दोनों ने सैन्य और नागरिक एजेंसियों के बीच सुचारु सहयोग की महत्ता पर बल दिया। सम्मेलन में वरिष्ठ सैन्य व नागरिक अधिकारियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, रेलवे, विकास प्राधिकरण और छावनी परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मेजर जनरल अतुल कुमार भाट ने भारतीय सेना की राष्ट्र-व्यापी दृष्टिकोण के तहत सैन्य-नागरिक सहयोग को सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि वर्तमान और भावी चुनौतियों चाहे वे राष्ट्रीय सुरक्षा, आपदा प्रबंधन अथवा राष्ट्र निर्माण से संबंधित हों का सामना करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय सेना हर स्तर पर नागरिक प्रशासन को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आपसी विश्वास, नियमित संवाद और संयुक्त पहल ही लचीलापन व सामूहिक प्रगति की कुंजी हैं।
सम्मेलन में बुनियादी ढांचे के विकास, भूमि प्रबंधन तथा सैन्यकर्मियों और नागरिकों के कल्याण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। विचार-विमर्श के दौरान सैन्य और नागरिक एजेंसियों के बीच संचार, समन्वय और सहयोग को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, ताकि उभरती चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम का समापन इस साझा संकल्प के साथ हुआ कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सामुदायिक कल्याण के व्यापक हित में सैन्य-नागरिक साझेदारी को और गहराया जाएगा।
सम्मेलन में मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी मृदुल कुमार चौधरी, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम










