झाँसी : मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान, पूर्व विधायक बोले- स्कूल पेयरिंग मॉडल पर पुनर्विचार करे सरकार

झाँसी : पूर्व विधायक और कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक दीपनारायण सिंह यादव का जन्मदिवस 21 जुलाई को विद्यालय परिसर में बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा, पर्यावरण और समाजसेवा का संदेश प्रमुखता से दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप नारायण सिंह यादव ने विद्यालय के विद्यार्थियों संग केक काटकर किया। इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “पेड़-पौधे ही जीवन का आधार हैं और हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए आगे आना होगा।”

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में छात्रवृत्ति वितरण समारोह रहा, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 48 मेधावी छात्र-छात्राओं को नकद प्रोत्साहन राशि और उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शादाब वेग ने कार्यक्रम का संचालन किया।

पूर्व विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के चलाए स्कूल पेयरिंग मॉडल की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में पहले से ही स्कूलों और शिक्षकों की संख्या सीमित है। ऐसे में स्कूलों का विलय करना एक दूरदर्शी निर्णय नहीं कहा जा सकता। इससे गरीब और मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा। हमें याद रखना चाहिए कि यदि गांव के स्कूल बंद हुए तो केवल शिक्षा ही नहीं, ग्रामीण विकास की राह भी बंद हो जाएगी।

उन्होंने सरकार से इस योजना पर पुनर्विचार करने की अपील करते हुए कहा कि “देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाना है तो सबसे पहले ग्रामीण बच्चों को सशक्त और शिक्षित करना होगा।”

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जन्मदिन समारोह को सेवा, सद्भावना और विकास के संकल्प के रूप में मनाकर श्री यादव ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अंकित यादव, राम नरेश रमन, धर्मेन्द्र यादव, पंकज यादव, डिपल करीम, कमलेश यादव, वीरेन्द्र कुमार, निशान्त साहू, मनीष गोडवानी, राखी चौरसिया, रामकिकर, अकित वर्मा, हिमांशु शर्मा, प्रसन्न प्रजापति, अक्षिता त्रिपाठी, स्नेहा राठौर, अर्शी खान, नमन नीखरा सहित पूरा विद्यालय परिवार और अनेक समाजसेवी, शिक्षकगण व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/

कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज