
मोंठ, झांसी। नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा मोंठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हुआ, जब हाईवे किनारे घूम रहे उक्त व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पाकर मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहिचान नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक व्यक्ति कई दिनों से हाईवे के किनारे घूम रहा था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि आसपास के थानों व क्षेत्र में मृतक की पहचान के लिए सूचना भिजवाई जा रही है। साथ ही हादसे के जिम्मेदार वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं।