
Jhansi : चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम छिरौना में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 45 वर्षीय महिला विनीता का शव घर के कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि विनीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से जूझ रही थी।
जानकारी के अनुसार, विनीता के पति का निधन कई वर्ष पहले ही हो चुका था। पति की मृत्यु के बाद वह अपने 19 वर्षीय पुत्र के साथ ससुराल में रह रही थी। परिवार के लोगों के अनुसार, विनीता लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी और अक्सर उदास रहती थी। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे जब परिवार के लोग उठे तो उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़ने पर विनीता का शव पंखे से लटकता हुआ मिला।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चिरगांव थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया, पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
चिरगांव थाना प्रभारी विद्या सागर सिंह ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।










