
झाँसी। जनपद झाँसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात दरोगा विनीत कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दरोगा को टीम ने मौके से हिरासत में लेकर झाँसी कार्यालय रवाना कर दिया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मेलोनी निवासी अखिलेश कुमार ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि दरोगा विनीत कुमार उसके खिलाफ दर्ज एक मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलते ही टीम ने योजना बनाकर दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने का जाल बिछाया।
एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को मऊरानीपुर के अंबेडकर चौराहे पर दरोगा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इसके बाद आरोपी दरोगा को मौके पर हिरासत में लेकर झाँसी मुख्यालय लाया गया।
टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है।
अधिकारियों ने क्या कहा
इस पूरे प्रकरण को लेकर एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेकर पूरी योजना बनाकर आरोपी दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने की कार्रवाई की गई है। आगे आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।