झांसी : मऊरानीपुर एसडीएम ने खेत में कराई थ्रेसिंग, वीडियो हुआ वायरल

झांसी। मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार का एक मानवीय और प्रेरणादायक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक किसान के खेत में जाकर खुद गेहूं की थ्रेसिंग करते नजर आ रहे हैं।

यह घटना मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के धबाकर गांव की है, जहां किसान बृजपाल के खेत में एसडीएम अजय कुमार ने अचानक पहुंचकर न सिर्फ खेत का जायजा लिया, बल्कि स्वयं गेहूं की थ्रेसिंग कर किसानों को सहयोग भी दिया। इस दौरान खेत में मौजूद अन्य किसान और मजदूर भी हैरान रह गए, लेकिन उनके चेहरे पर खुशी और गर्व साफ दिखाई दे रहा था।

एसडीएम अजय कुमार ने इस मौके पर कहा, “आज मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए। मैं भी किसान का बेटा हूं और बचपन में खेती-बाड़ी का अनुभव लिया है। यह कार्य मेरे लिए नया नहीं है, बल्कि आत्मीयता से जुड़ा हुआ है।”

उनके इस कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है। आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारियों को कुर्सी तक सीमित समझा जाता है, लेकिन अजय कुमार ने यह साबित किया कि वे धरातल से जुड़े हुए अधिकारी हैं। उनके इस भावुक और प्रेरक कार्य ने जनता के दिल को छू लिया है।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अजय कुमार के व्यवहार और सादगी की प्रशंसा कर रहे हैं। किसान समुदाय के बीच इस पहल ने एक सकारात्मक संदेश दिया है कि प्रशासनिक अधिकारी भी उनके सुख-दुख को समझते हैं और ज़मीन से जुड़े हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर