झाँसी : मऊरानीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार

झाँसी : मऊरानीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए ई-रिक्शा चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुआ ई-रिक्शा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार सुबह एक विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए मोहित नाथ उर्फ सोनू सपेरा को यशोदा माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद किया गया।

गौरतलब है कि 11 और 12 अगस्त की रात को मऊरानीपुर के कटरा धनुषधारी मंदिर के पास से विक्रम श्रीवास का ई-रिक्शा चोरी हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर मऊरानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस लगातार चोर की तलाश में जुटी हुई थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहित नाथ उर्फ सोनू सपेरा बताया और चोरी की वारदात को स्वीकार भी किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह शातिर किस्म का चोर है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें