Jhansi : झाँसी के बड़े बाजार में घर में भीषण आग, सिलेंडर और AC कंप्रेसर फटने से मचा हड़कंप, एक व्यक्ति घायल

Jhansi : झाँसी में शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़े बाजार इलाके में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग रसोई तक पहुँच गई और हालात इतने बिगड़ गए कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर और घर में लगा एसी का कंप्रेसर तेज धमाके के साथ फट गया। धमाके की आवाज पूरे बाजार में गूँज उठी और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

कन्या भोज की तैयारी के दौरान हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार, नवरात्रि के मौके पर भावानी शंकर अग्रवाल के घर पर कन्या भोज की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान अचानक आग लगी और देखते ही देखते लपटों ने रसोई को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने इतनी तेजी से फैलकर विकराल रूप धारण कर लिया कि घर के लोग बाहर भागकर जान बचाने लगे। इसी बीच गैस सिलेंडर और एसी का कंप्रेसर फट गया, जिससे धमाका हो गया। आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान शहर कोतवाल राजेश पाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए रखी।

स्थानीय निवासी की प्रतिक्रिया

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और बड़े बाजार निवासी अनूप सहगल ने बताया, “अचानक तेज धमाके की आवाज आई और हम सब लोग घरों से बाहर निकल आए। जब देखा तो लपटें उठ रही थीं और धुआँ पूरे इलाके में फैल गया था। लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड समय पर पहुँच गई, वरना नुकसान और ज्यादा हो सकता था।”

फायर विभाग की जानकारी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) ने बताया, “सूचना मिलते ही हमारी तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग रसोई से शुरू हुई थी और गैस सिलेंडर व एसी का कंप्रेसर फटने से हालात खतरनाक हो गए। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, वरना आसपास के मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जाँच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।”

इलाके में दहशत, प्रशासन ने कराया निरीक्षण

धमाके और आग की घटना के बाद इलाके में लंबे समय तक दहशत का माहौल रहा। कई दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने एहतियातन अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। घटना की जानकारी पाकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और हालात को जायजा लिया।

यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें