झांसी में विवाहिता ने मासूम बेटे के साथ किया आत्मदाह, मां-बेटे की मौत

झांसी। झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ माफ में एक विवाहिता ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। इस हृदयविदारक घटना में मां-बेटे की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका पूजा, पत्नी कौशल कुशवाहा, खाना बनाने के दौरान अचानक खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। इस दौरान उसने अपने मासूम बेटे को भी आग की लपटों में झोंक दिया। आग की भयावह लपटों में घिरकर दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाहिता ने इस तरह का कदम उठाने के पीछे घरेलू विवाद या अन्य कोई कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतका के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पूजा ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। यह मामला घरेलू कलह का परिणाम है या कोई अन्य वजह, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।

इस मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने कहा कि बरुआ माफ गांव से डायल 112 पर महिला और उसके बच्चे के जलकर मौत की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर और थाना अध्यक्ष लहचूरा ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के वक्त ससुराल के लोग खेत में काम कर रहे थे। सूचना मायके पक्ष को दी गई है, ससुरालियों को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे