Jhansi: मऊरानीपुर में ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Jhansi: शुक्रवार सुबह मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। झांसी से प्रयागराज की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जब पैसेंजर ट्रेन मऊरानीपुर स्टेशन से रवाना हुई, तभी एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के इंजन के सामने आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन के नीचे आने से व्यक्ति के शरीर के दो टुकड़े हो गए। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी जेब से मऊरानीपुर से हरपालपुर तक का एक टिकट बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह हाल ही में यात्रा कर रहा था।

पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें