झाँसी : अधेड़ ने बिजली के तार पर फंदा डालकर किया सुसाइड, तनाव में था; बीवी-बच्चे करते हैं मजदूरी

झाँसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के पचार गाँव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 40 वर्षीय अधेड़ राकेश अहिरवार ने बीती देर रात घर के छज्जे के पास से निकले बिजली के तार पर रस्सी डालकर फाँसी लगा ली। अचानक हुई इस घटना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, राकेश पिछले तीन महीने से गाँव में अकेले रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे गुजरात के अहमदाबाद में रहकर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि राकेश देर रात घर में अकेला था। जब काफी देर तक घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने जाकर देखा। इस दौरान उन्हें राकेश छज्जे से निकले बिजली के तार पर लटका मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लेकिन करंट दौड़ने के कारण कोई भी पास जाकर उसे नीचे नहीं उतार सका। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और बिजली सप्लाई बंद कराकर शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी गुजरात से रवाना हो गए हैं। इधर, गाँव में इस आत्महत्या की घटना से मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राकेश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था, लेकिन उसने ऐसा कदम उठाएगा, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

फिलहाल पुलिस ने आगे की जाँच शुरू कर दी है। वहीं, राकेश की आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही चल पाएगा।

यह भी पढ़े : सीतापुर : ग्रामीणों ने रास्ते की लगाई गुहार, जर्जर खड़ंजे पर कैसे होगी नैय्या पार!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें